Pradhan Mantri Suryoday Yojana:

Rate this post

Pradhan Mantri Suryoday Yojana

केंद्र सरकार के द्वारा देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती रही हैं, ऐसी ही एक नई योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा   की गई है.पीएम मोदी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ठीक बाद प्रधानमंत्री जी ने सूर्योदय योजना का शुभारंभ किया. जिसके तहत देश में 1 करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे. इसे लेकर पीएम मोदी ने एक बैठक की अध्यक्षता की. इस योजना का फायदा और किन लोगों को मिलेगा और इसके नियम क्या हैं. 

Pradhan Mantri Suryoday Yojana


प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान करने के बाद प्रधानमंत्री  ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.”

क्या है Pradhan Mantri Suryoday Yojana?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र सरकारा के द्वारा चलाई गई योजना है इसके तहत 1 करोड़ से ज्‍यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे जिसकी मदद से लोगों को विजली मिलेगा. साथ ही इसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता लाना है.   

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत शामिल करना है. 

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ:

  • आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
  • आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे.
  • आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुड़ा होना चाहिए.

Pradhan Mantri Suryoday Yojana के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट:

Pradhan Mantri Suryoday Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है. 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • बिजली का बिल
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

सोलर प्रोग्राम सरकार के प्रमुख एजेंडे में है शामिल:

रूफटॉप सोलर प्रोग्राम को बढ़ावा देना मोदी सरकार के प्रमुख एजेंडे में शामिल है. यह पहला मौका नहीं है जब सरकार इस तरह की योजना को लांच किया है. इससे पहले भी इस तरह की पहल सरकार की ओर से की जा चुकी है. साल 2014 में सरकार ने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसका लक्ष्य 2022 तक 40,000 मेगावाट या 40 गीगावाट की सोलर क्षमता हासिल करने का था. 

follow me : Twitter, Facebook, LinkedIn, Instagram

सूर्योदय योजना के लिए इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी. कृपया ऐसे करें आवेदन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को गरीबों, मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए सूर्योदय योजना शुरू की। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे लगभग 1 अरब लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 1 अरब घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना है। केंद्र सरकार जल्द ही इस योजना के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करेगी.
  • डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024: 22 जनवरी हर मायने में देशवासियों के लिए एक विशेष दिन था। एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, मध्यम वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए सूर्योदय योजना की शुरुआत की.
  • इस योजना के तहत लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे जरूरतमंद लोग आसानी से उत्पादित बिजली का उपयोग कर सकेंगे। आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ? आज हम आपको इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे, जिसमें यह भी शामिल है कि कौन पात्र है।
  • 1 अरब घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य
  • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे देश के लगभग एक अरब लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 1 अरब घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना है। केंद्र सरकार जल्द ही योजना के तहत लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी।
  • मुझे क्या लाभ मिल सकता है?
  • • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम होगा और उनका काफी पैसा बचेगा।
  • • इस प्रणाली के तहत पात्र व्यक्ति बिजली उत्पादन के लिए खाली घरों की छतों का उचित उपयोग कर सकते हैं।
  • • बिजली उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के लिए जमीन खरीदने की जरूरत नहीं है.
  • • यह योजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगी।
  • इस योजना से किसे लाभ होगा?
  • • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ उन सभी भारतीयों को मिलेगा जो सरकारी सेवाओं से नहीं जुड़े हैं।
  • •लाभार्थी की वार्षिक आय 15 लाख रूपये से अधिक नहीं होगी।
  • • इस योजना के अंतर्गत गरीब, मध्यम वर्ग और निर्धन वर्ग को शामिल किया गया है।
  • इस प्रणाली के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
  • आवेदकों के पास आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदन कैसे करें?
  • • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा।
  • • होम पेज पर अप्लाई का चयन करें।
  • • सभी जानकारी राज्य एवं जिले के अनुसार दर्ज करनी होगी।
  • • अपना बिजली बिल नंबर, बिजली बिल की जानकारी, बुनियादी जानकारी दर्ज करें और फिर अपने सौर पैनल का विवरण दर्ज करें।